छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: NSUI के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के नितियों का किया विरोध - Chhattisgarh NSUI Officials

सूरजपुर में केन्द्र सरकार के नितियों का विरोध करते हुए NSUI ने जनाधिकार रैली निकाला और सभा का आयोजन कर केंद्र सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए.

NSUI protests in Chhattisgarh
NSUI का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2020, 7:02 AM IST

सूरजपुर: केन्द्र सरकार के नितियों का विरोध करते हुए NSUI ने सोमवार को जनाधिकार रैली और सभा का आयोजन किया. NSUI के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ स्थानीय युवा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. सभा में केन्द्र की भाजपा सरकार पर पदाधिकारियों ने जमकर निशाना साधा.

केन्द्र सरकार के नितियों का किया विरोध

NSUI के पदाधिकारियों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर देशवासियों के साथ छल करने का आरोप लगाया. साथ ही किसान कानून पर कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश पारित किया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध चरम सीमा पर है और जहां-जहां कांग्रेस शासित प्रदेश है, वहां केन्द्र की भाजपा सरकार छल कर रही है.

पढ़ें:कृषि कानून पर सियासत जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना

हाथरस की घटना को लेकर आक्रोशित

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और भाजपा सरकार पर अपराध को संरक्षण देने का आरोप लगाया. NSUI के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस और छात्र संगठन लगातार विरोध करेगी.

यह भी पढ़ें:धान खरीदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कांग्रेस को याद दिलाए घोषणा पत्र के वादे

UP सरकार दे रही अपराध को संरक्षण: NSUI

छत्तीसगढ के बलरामपुर जिले में हुए रेप के मामले मे कहा कि अपराध किसी भी राज्य का हो सभी समान है और अपराध पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराध को संरक्षण दे रही है और छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर है. प्रशासन मामले में कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details