सूरजपुर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. इसमें दूरस्थ वनांचल अर्जुन नगर सहित कोरेया गांव, रतनपुर, पेन्डरखी, कन्दरई और गोद ग्राम जमदेई में पोलियो अभियान चलाया गया. ग्रामीण इलाकों में संचालित ईट भठ्ठों में जाकर शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया.
पढ़ें: मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
इसके पहले रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों ने क्षेत्र में पोलियो जागरूकता रैली निकाली. स्लोगनऔरव दीवार लेखन से लोगों को जागरूक किया. राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के महत्व और उपयोगिता की जानकारी दी गई. कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने क्षेत्र के ईंट भठ्ठों में कार्यरत श्रमिकों को पोलियो टीकाकरण के महत्व को बताया. कहा कि हमारा देश भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन अभी यह बीमारी विश्व के अन्य कुछ देशों में मौजूद है. हमारे देश में भी आ सकती है.
पढ़ें: रायपुर: 3 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक