सूरजपुर: कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने स्तर से लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहा है. साथ ही लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही पंडित रेवती रमण मिश्र विश्वविद्यालय के युवा छात्र हैं, जो कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं और नागरिकों को इस वायरस के संबंध में जागरूक भी कर रहे हैं.
ये सभी छात्र एनएसएस से जुड़े हैं. ये छात्र खुद गैस एजेंसी और किराना दुकानों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं. कोरोना वारियर्स के तौर पर कार्य कर रहे छात्र जीशान अहमद ने बताया कि वे पुलिस के जवानों के साथ विभिन्न बैंक, सब्जी मार्केट और सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रबंधक का इस नेक काम के लिए चुनाव करने पर आभार भी व्यक्त किया.