छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सूरजपुर में हनुमान जयंती पर मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

प्रतापपुर के बस स्टैंड पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कोई श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए नहीं पहुंचा. इसकी वजह से यहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस बार श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे.

pratappur hanuman mandir in lockdown
हनुमान जयंती पर मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

By

Published : Apr 8, 2020, 8:24 PM IST

सूरजपुर:जिले के प्रतापपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. प्रतापपुर के बस स्टैंड में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कोई श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए नहीं पहुंचा. इसकी वजह से यहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.

हनुमान जयंती पर मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस बार श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे. हर साल हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर हजारों लोगों का तांता लगा होता था. वही इस साल सिर्फ पुजारी ही पूजा कर रहे हैं.

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, जिसके तहत हर राज्य में शासन-प्रशासन सतर्क है और इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है. यही वजह है कि धार्मिक जगहों पर भी इसका असर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details