सूरजपुर:जिले के प्रतापपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. प्रतापपुर के बस स्टैंड में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कोई श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए नहीं पहुंचा. इसकी वजह से यहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.
लॉकडाउन: सूरजपुर में हनुमान जयंती पर मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा - हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती
प्रतापपुर के बस स्टैंड पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कोई श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए नहीं पहुंचा. इसकी वजह से यहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस बार श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस बार श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे. हर साल हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर हजारों लोगों का तांता लगा होता था. वही इस साल सिर्फ पुजारी ही पूजा कर रहे हैं.
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, जिसके तहत हर राज्य में शासन-प्रशासन सतर्क है और इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है. यही वजह है कि धार्मिक जगहों पर भी इसका असर दिख रहा है.