सूरजपुर: बिश्रामपुर नगर पंचायत एसईसीएल कंपनी के क्षेत्र में आता है. बावजूद इसके अभी तक नगर पंचायत में एक भी विकास कार्य पूरा नहीं हुआ है. एसईसीएल क्षेत्र में आने के कारण नगर की सौंदर्यीकरण और साफ सफाई की व्यवस्था को एसईसीएल भी देखता है, लेकिन नगर पंचायत में साफ सफाई कहीं नहीं दिखता है.
नगर पंचयत के लोग बीते 17 साल से शहर की सफाई और सौंदर्यीकरण की राह देख रहे हैं. नगर पंचायत बिश्रामपुर का गठन हुए 17 साल हो गए, लेकिन विकास के नाम पर आज भी नगर पंचायत में कुछ नहीं हुआ है. हालांकि, आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सक्रियता तेज हो गई है, वहीं 17 साल से बदहाली की जिंदगी जी रहे नगरवासियों में आक्रोश है.