छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश की आजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं, आरएसएस जैसे संगठनों को सरदार पटेल ने किया था बैन: शिव डहरिया - टी एस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने और जनता को साधने में लग गई हैं. मंत्री शिव डहरिया आज सूरजपुर में कार्यकर्ताओं से मिले, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है.

RSS banned by Sardar Patel said shiv dahariya
शिव डहरिया ने दिया बड़ा बयान

By

Published : May 4, 2023, 11:05 PM IST

शिव डहरिया ने दिया बड़ा बयान

सूरजपुर:आज एक दिवसीय दौरे पर मंत्री शिव डहरिया साहू समाज कार्यक्रम में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे. चुनावी योजनाओं को लेकर मंत्री ने जिले के कार्यकर्ताओं से मुकालात की और आने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्ची की. इस दौरान उन्होंंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

"कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी":मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि "कांग्रेस मैं कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस में ना तो भूपेश गुट है और ना ही टी एस सिंहदेव गुट. कांग्रेस में केवल एक ही गुट है और वो है प्रदेश कांग्रेस कमेटी. उसी के निर्देश में भूपेश बघेल काम करते हैं और टी एस सिंहदेव भी काम करते हैं, सारे मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता काम करते हैं. अगर कोई काम रहता है तो पहले कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं से बात करते हैं. उसके बाद स्थानीय नेता अपने ऊपर के नेताओं से बात करते हैं. यह एक प्रक्रिया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और ना कोई कोई गुटबाजी वाली बात है."

आरएसएस पर कसा तंज:मंत्री शिव डहरिया ने आगे बताया कि "जब देश आजाद हुआ था, तब भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं था. उस समय आरएसएस को सरदार पटेल ने बैन किया था. आज बहुत सारे ऐसे संगठन हैं जो असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे सभी संगठनों को बैन किया जाएगा, चाहे वो बजरंग दल हो या कोई और भी. अगर कोई भी गलत गतिविधि देखी जाएगी तो कार्रवाई भी कराई जाएगी."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023 नंदकुमार साय के पहले भी भाजपा में उपेक्षा का शिकार हुए आदिवासी नेता !

भाजपा शासनकाल को लेकर ये कहा:मंत्री शिव डहरिया ने आगे बताया कि "15 साल के भाजपा के सरकार ने कहीं विकास नहीं दिख रहा है. भाजपा के समय में केवल भ्रष्टाचार ही हुआ है, लेकिन कांग्रेस के मात्र 4 साल की सरकार में हर तरफ विकास ही विकास दिख रहा है. किसानों के कर्ज माफ हुए हैं, तो वहीं बिजली बिल हाफ हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब विकास दिख रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details