सूरजपुर:आज एक दिवसीय दौरे पर मंत्री शिव डहरिया साहू समाज कार्यक्रम में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे. चुनावी योजनाओं को लेकर मंत्री ने जिले के कार्यकर्ताओं से मुकालात की और आने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्ची की. इस दौरान उन्होंंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.
"कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी":मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि "कांग्रेस मैं कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस में ना तो भूपेश गुट है और ना ही टी एस सिंहदेव गुट. कांग्रेस में केवल एक ही गुट है और वो है प्रदेश कांग्रेस कमेटी. उसी के निर्देश में भूपेश बघेल काम करते हैं और टी एस सिंहदेव भी काम करते हैं, सारे मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता काम करते हैं. अगर कोई काम रहता है तो पहले कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं से बात करते हैं. उसके बाद स्थानीय नेता अपने ऊपर के नेताओं से बात करते हैं. यह एक प्रक्रिया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और ना कोई कोई गुटबाजी वाली बात है."