छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को दिया सामूहिक इस्तीफा - chhattisgarh updated news

सूरजपुर में 10 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद साढ़े 4 सौ लोगों ने CMHO को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया हैं.

nhm
संविदा स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Sep 23, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 2:11 PM IST

सूरजपुर: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिले के 448 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों में से 10 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद सभी आंदोलनकारी सामूहिक इस्तीफा देने जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

दरअसल सूरजपुर में कोरोना संकट के समय में जिले के साढ़े 4 सौ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी- अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. संविदा कर्मचरियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य केन्द्रों में काम बंद कर अब ये सैकड़ों कर्मचारी बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

10 कर्मचारी बर्खास्त

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को दिया सामूहिक इस्तीफा

सभी हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मी जब CMHO आरएस सिंह को सामूहिक इस्तीफा देने इकट्ठे हुए तो CMHO ने उन्हें 10 कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश थमा दिया. आंदोलनकारियों की माने तो CMHO ने उनसे आईडी कार्ड भी जमा करने को कहा है, ताकि उनकी जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके.

nhm संविदा स्वास्थ्यकर्मी

वहीं बर्खास्तगी आदेश की कॉपी को कर्मचारियों ने वहीं जला दिया और सरकार विरोधी नारे भी लगाये और कहा कि इस छोटी-मोटी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है.हड़ताली संविदाकर्मियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं. बता दें कि संविदा स्वास्थ्यकर्मी 19 सितंबर से नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: साढ़े 3 सौ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

जांजगीर में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया हैं.हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा है कि वे अब अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गोबर इकट्ठा करेंगे और उसे गौठानों में बेचेंगे. साथ ही उससे मिलने वाले पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. ताकि यह पैसे सरकार के काम आ सके.इस्तीफा सौंपने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसे उन्होंने ठुकरा दिया.

Last Updated : Sep 23, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details