सूरजपुर:जिले में NHM संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. जहां नियमितीकरण के लिए एक सूत्रीय मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मी 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के लिए दीप प्रज्वलित कर प्रदेश सरकार को अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए आह्वान किया.
बीते दिनों जिले के 448 एनएचएम संविदा स्वास्थ्यकर्मियों में से 10 कर्मचारियों पर जिला अस्पताल पहुंचे थे. जहां 10 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि CMHO डॉ. आरएस सिंह को सामूहिक इस्तीफा देने इकट्ठा हुए, तो सीएमएचओ ने 10 कर्मचारियों के बर्खास्तगी का आदेश थमा दिया और सामूहिक इस्तीफा के लिए सभी कर्मचारियों को उनका आईडी और पासवर्ड लाने को कहा. जिससे उनके जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था हो सके.