छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: जल्द होगा नई पानी की टंकी का निर्माण, कलेक्टर ने दिए आदेश

सूरजपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ETV भारत द्वारा दतिमां गांव में जर्जर पानी टंकी की खबर दिखाने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीएचई को जांच के आदेश दिए हैं.

new-water-tank-will-be-built-in-surajpur
जल्द होगा नई पानी टंकी का निर्माण

By

Published : May 11, 2020, 7:34 PM IST

सूरजपुर: दतिमां गांव में कई साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से की थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अब ETV भारत के इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद इसका असर देखने को मिला है. कलेक्टर ने नई पानी की टंकी के निर्माण के आदेश जारी किए हैं.

ETV भारत की खबर का हुआ असर

ETV भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने संज्ञान लेते हुए पीएचई को जांच के आदेश दिए हैं. पीएचई के ईई एसबी सिंह ने बताया कि नई टंकी बनाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग सालभर के अंदर नई पानी की टंकी का निर्माण कर लिया जाएगा.

सूरजपुर: वॉटर टैंक बना शोपीस, पानी के लिए तरस रहे लोग

इससे पहले भी ETV BHARAT ने ग्राम पंचायत राई से ऐसी खबर दिखाई थी, जहां नल जल प्रदाय योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस पानी टंकी के लिए 40 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी. निर्माण के कुछ दिनों तक तो पानी की सप्लाई की गई, लेकिन इसके बाद से ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को अब तक तरस रहे हैं. विभाग के अधिकारियों से जब इस विषय में बात की गई, तो उनका कहना था कि इस टंकी के रखरखाव और सफाई के लिए ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details