सूरजपुर:सूरजपुर नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले मृतक हेमंत साहू कि लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन के आगे बिशुनपुर रेलवे ट्रैक में मिली थी. केस में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर से खून के ज्यादा बहने की बात सामने आई थी. हेमंत की पत्नी और मां बीते दो महीने से हेमंत की मौत को हत्या बता रही हैं और पुलिस पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगा रही हैं.
इस केस में जिला पुलिस अधीक्षक ने SIT टीम गठित कर जांच भी पूरी कर ली है. पुलिस की जांच में मौत की पुष्टि तो हुई लेकिन अब हेमंत साहू की मौत में नया मोड़ आ गया है. जहां परिजन तो हेमंत की मौत की हत्या का आरोप बहू पर लगा रहे हैं, लेकिन अब आरोपी सास और बहू एक-दूसरे पर ही हेमंत की मौत का आरोप लगाने लगे हैं. इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें- सूरजपुर: मृतक हेमंत साहू के परिवार से मिली मंत्री रेणुका सिंह, इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन