छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: नाइट कर्फ्यू का नहीं हो रहा पालन - नाइट कर्फ्यू में लापरवाही

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सूरजपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. शहरों में जहां लोग शासन के आदेश का पालन कर रहे हैं, वहीं गांवों में लोग इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.

night curfew in surajpur
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Mar 31, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 1:00 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सूरजुपर समेत कई जिलो में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. रात 8 बजे से दुकानें बंद की जा रही हैं. जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. सड़कें भी वीरान हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसे लेकर लापरवाही बरते रहे हैं. पुलिस भी यहां सख्त नजर नहीं आ रही है.

नाइट कर्फ्यू

सूरजपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 नए केस सामने आए हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 116 है. इनमें से 6 हजार 775 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 283 मरीजों का इलाज जारी है. जिले में कोरोना से अब तक 58 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन सख्त है. नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. अगर यही हाल रहा, तो परेशानियां और ज्यादा बढ़ सकती हैं. जरूरी है कि लोग मास्क लगाने को लेकर जागरूक रहें.

इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

  • रायपुर
  • दुर्ग
  • सरगुजा
  • सूरजुपर
  • जशपुर
  • कोरिया
  • बस्तर
  • महासमुंद
  • कोरबा
  • कोंडागांव
  • बेमेतरा
  • राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,108 नए केस, 29 मौतों से मचा हड़कंप

8 जिलों में 100 से ज्यादा नए केस

दुर्ग, रायपुर जिले पहले से ही हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. 100 से ज्यादा केस जिन 8 जिलों में आए हैं, उनमें रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरबा, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर शामिल हैं.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 29 मार्च-3,108 नए केस
  • 28 मार्च-2,153 नए मरीज
  • 27 मार्च- 3,162 नए केस
  • 26 मार्च-2,665 नए मरीज
  • 25 मार्च-2,419 केस मिले
  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
Last Updated : Mar 31, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details