सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सूरजुपर समेत कई जिलो में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. रात 8 बजे से दुकानें बंद की जा रही हैं. जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. सड़कें भी वीरान हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसे लेकर लापरवाही बरते रहे हैं. पुलिस भी यहां सख्त नजर नहीं आ रही है.
सूरजपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 नए केस सामने आए हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 116 है. इनमें से 6 हजार 775 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 283 मरीजों का इलाज जारी है. जिले में कोरोना से अब तक 58 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन सख्त है. नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. अगर यही हाल रहा, तो परेशानियां और ज्यादा बढ़ सकती हैं. जरूरी है कि लोग मास्क लगाने को लेकर जागरूक रहें.
इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
- रायपुर
- दुर्ग
- सरगुजा
- सूरजुपर
- जशपुर
- कोरिया
- बस्तर
- महासमुंद
- कोरबा
- कोंडागांव
- बेमेतरा
- राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस