सूरजपुर: किसी भूखे को भोजन कराना किसी पुण्य से कम नहीं है. ये नेक काम कर रहे हैं सूरजपुर के युवा. युवाओं की ये टोली पिछले 9 महीने से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिवारवालों को हर रात खान खिलाती है. ग्रामीण जिले के दूरस्थ इलाकों से इलाज कराने आते हैं. कैंटीन में खाने की परेशानी और पैसों की कमी की वजह से कई बार परिजन को खाली पेट सोना पड़ता था. ऐसे में नगरपालिका की मदद से 8 से 10 युवाओं की इस टीम ने ये नेक काम शुरू कर दिया.
युवा खुद पैसे इकट्ठा करते हैं और जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन करा कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. नेचर क्लब के सदस्यों का कहना है कि गरीब मरीजों के परिजनों को पैसे के अभाव में रात को भूखे ही रहना पड़ता था. इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था इसलिए उन्होंने ये काम शुरू किया.
पढ़ें- राजनांदगांव: ग्रामीण इलाकों में पैर पसारने लगा कोरोना, 8 ब्लॉकों से 88 मरीजों की पहचान