सूरजपुर:जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था नेचर क्लब ने अपने हाथों में ले ली है. नेचर क्लब के सदस्य जरूरतमंद मरीज और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन मुहैया करा रहे हैं.
सूरजपुर: नेचर क्लब की नेक पहल, मरीजों के परिजनों को बांट रहा नि:शुल्क भोजन - Surajpur lockdown news
सूरजपुर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को नेचर क्लब की तरफ से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. क्लब के सदस्यों की इस पहल की मरीज के परिजनों ने प्रशंसा की है.
नेचर क्लब के सदस्य श्रवण चौरडिया ने बताया कि संस्था की तरफ से जिला अस्पताल के मरीजों की भलाई के लिए काम किए जा रहे हैं. हमारे क्लब में लगभग 50 सदस्य हैं, हम सभी ने वर्तमान स्थिति को देखकर निर्णय लिया है कि होली के दिन से प्रतिदिन मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को मुफ्त भोजन व्यवस्था कराएंगे, जिसमें होने वाला खर्च क्लब उठाता है. इधर मरीज के परिजनों ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से होटल बंद हैं और नेचर संस्था की वजह से बढ़िया खाने की व्यवस्था है, जो एक सराहनीय पहल है.