सूरजपुर:कन्दरई ग्राम पंचायत भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने देश भक्ति गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किया. बिश्रामपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जागरूकता रैली निकाली. गोद ग्राम जमदेई में एक दिवसीय युवा शिविर का आयोजन भी किया गया था.
पढ़ें: 4 साल से खंडित थी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति, खबर के बाद खुली जिम्मेदारों की आंखे
स्वयं सेवकों ने गोद ग्राम में स्वच्छता और जन जागरूकता रैली निकाली. गांव के सड़क, गली, चौक-चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई. रैली में स्वयं सेवकों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, पल्स पोलियो अभियान समेत कई विषयों पर स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ रैली निकाली. नारा लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया.