छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: बकरीद पर घरों में पढ़ी गई नमाज, कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ - घरों में पढ़ी गई नमाज

सूरजपुर के प्रतापपुर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना के कारण प्रतापपुर में लोगों ने बकरीद की नमाज घरों में ही अदा की.

namaz offered in homes
घरों में पढ़ी गई नमाज

By

Published : Aug 1, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 3:03 AM IST

सूरजपुर: कोरोना के साए में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार प्रतापपुर में सादगी के साथ मनाया गया. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में लोगों ने बकरीद की नमाज घरों में ही अदा की. जामा मस्जिद में मस्जिद इंतजामिया कमेटियों के लोग ही नमाज अदा कर सके. सभी ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ मांगी .

घरों में पढ़ी गई नमाज

मुस्लीम समुदाय के लोगों ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ मांगी है. सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात थी, बता दें कि मस्जिदों में इस बार सामूहिक नमाज नहीं हुई. पूरे सूरजपुर जिले में 28 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा देखते हुए जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 जुलाई से 6 अगस्त तक कर दिया है.

पढ़ें-जेल में बंद भाइयों से बहने रक्षाबंधन पर कर सकेंगी बात, गृह मंत्री ने दी सौगात

सड़कें रही सुनी

जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि की इस बार बकरीद की नमाज वे सादगी पूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों में अदा करें. जिसका असर प्रतापपुर में देखने को मिला. पूरी प्रतापपुर की सड़कें जो बकरीद के दिन गुलजार रहा करती थी. आज वही सड़कें सुनी रहीं. आज पूरा नगर और मस्जिद सुनी रही. लोगों ने अपने घरों में ही शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नमाज अदा की और करोना महामारी से जल्द निजात पाने की दुआ मांगी.

Last Updated : Aug 2, 2020, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details