सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत प्रतापपुर के सफाईकर्मी लगातार स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार अपना काम कर रहे हैं. नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने इन्हीं सफाईकर्मियों के कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित कर राशन वितरण किया गया.
सूरजपुर: नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान - उपाध्यक्ष ने किया सफाईकर्मी का सम्मान
नगर पंचायत प्रतापपुर में लॉकडाउन होने पर भी काम करते सफाई कर्मचारियों को नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने घर बुलाकर उनका सम्मान किया और उन्हे राशन वितरण किया गया.
सफाई कर्मचारियों का सम्मान
नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने कोरोना प्रकोप के बाद भी सफाई कर रहे कर्मचारियों को अपनी तरफ से घर बुलाकर राशन वितरण किया. जिस संकट में कर्मचारी अपने परिवार को छोड़कर शहर में साफसफाई कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है. जिससे खुश होकर उपाध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित किया.