सूरजपुर:एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रतापपुर के नगर पंचायत में सफाईकर्मियों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष और कुछ पार्षद दुर्व्यवहार करते हैं. उनके काम करने में आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए नगर पंचायत CMO राजेश कुशवाहा को सामूहिक रूप से आवेदन सौंपकर उचित मार्गदर्शन करने की मांग सफाईकर्मियों ने की है.
सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप सफाईकर्मी नपं अध्यक्ष और पार्षद पर लगा रहे आरोप
बता दें कि इन दिनों जहां सारा देश कोरोना अलर्ट पर है, लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस कठिन परिस्थितियों में नगर और मुहल्लों में साफ-सफाई का जिम्मा संभालते सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के बदले उनके साथ बदसलूकी की खबर आ रही हैं.
CMO से की दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत इधर नगर पंचायत CMO ने सफाईकर्मियों को जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है, ताकि उनकी परेशानियों का निराकरण हो सके. सफाईकर्मियों ने समस्या का निराकरण नहीं होने पर हड़ताल की बात कही है.