छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पर सफाईकर्मियों से बदसलूकी का आरोप - कोरोना वायरस से बचाव

लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर नगर पंचायत CMO राजेश कुशवाहा ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Allegations of mistreatment of cleaning workers
सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप

By

Published : Apr 2, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 7:45 PM IST

सूरजपुर:एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रतापपुर के नगर पंचायत में सफाईकर्मियों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष और कुछ पार्षद दुर्व्यवहार करते हैं. उनके काम करने में आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए नगर पंचायत CMO राजेश कुशवाहा को सामूहिक रूप से आवेदन सौंपकर उचित मार्गदर्शन करने की मांग सफाईकर्मियों ने की है.

सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप

सफाईकर्मी नपं अध्यक्ष और पार्षद पर लगा रहे आरोप

बता दें कि इन दिनों जहां सारा देश कोरोना अलर्ट पर है, लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस कठिन परिस्थितियों में नगर और मुहल्लों में साफ-सफाई का जिम्मा संभालते सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के बदले उनके साथ बदसलूकी की खबर आ रही हैं.

CMO से की दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत

इधर नगर पंचायत CMO ने सफाईकर्मियों को जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है, ताकि उनकी परेशानियों का निराकरण हो सके. सफाईकर्मियों ने समस्या का निराकरण नहीं होने पर हड़ताल की बात कही है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details