छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के नगर पंचायत बिश्रामपुर को मिला स्वच्छता अवार्ड - Nagar Panchayat Bishrampur

सूरजपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पंचायत बिश्रामपुर को देश के पूर्वी जोन में दूसरा स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ वासियों को गौरवान्वित किया है.

नगर पंचायत बिश्रामपुर
नगर पंचायत बिश्रामपुर

By

Published : Oct 2, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:16 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पंचायत बिश्रामपुर को देश के पूर्वी जोन में दूसरा स्थान मिला. दरअसल अमृत महोत्सव के दौरान ईस्ट जोन में विश्रामपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई को लेकर अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. जिन्हें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के हाथों से नगर पंचायत बिश्रामपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव को अवार्ड मिला. सीएमओ यू क्रेसिया इक्का बिश्रामपुर नगर पंचायत के स्वच्छता समूह की अध्यक्ष भारती गुप्ति और इंजीनियर तरंग मित्तल ने अवार्ड को लिया. यह अवार्ड मिलने से बिश्रामपुर नगर पंचायत में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:रायपुर दशहरा उत्सव में नहीं दिख रहा कोरोना और महंगाई का असर

चला था साइकिल रैली और जन जागरूकता अभियान:बता दें कि सूरजपुर जिले के नगर पालिका को भी पूर्व में स्वच्छता अवार्ड मिल चुका है. जिसे लेकर तत्कालिक कलेक्टर ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए कई बार साइकिल रैली और जन जागरूकता अभियान चलाया है. जिससे प्रेरित होकर नगर पंचायत विश्रामपुर सहित सभी नगर पंचायत अपने नजर को स्वच्छ रखने की मुहिम में जुट गए हैं. इसी का परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर को भी स्वच्छता अवार्ड मिला है. सभी नगर पंचायतों को इस नगर पंचायत से सीख लेनी चाहिए और अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से अपील करनी चाहिए. नगर पंचायत और नगरपालिका मिलकर पूरे जिले को स्वच्छ बनाएं और सूरजपुर जिले को स्वच्छता अवार्ड मिल सके.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details