सूरजपुर: विश्रामपुर अंजुमन फालफुल मुस्लिम कमेटी ने समुदाय के लोगों से ईद के त्योहार पर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है. सदर सलीम खान ने लोगों से आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर संकट की घड़ी में प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.
महामारी काल में ईद के मौके पर करें जरूरतमंदों की मदद: सलीम खान - छत्तीसगढ़ न्यूज
विश्रामपुर अंजुमन फालफुल मुस्लिम कमेटी ने लोगों से इस ईद अपने जेवर, कपड़े त्याग कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है. जो लोग इस महामारी में अपनी जान गवां चुके हैं, उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें-'जहां हमें रोका गया था, वहां खाना नहीं मिल रहा था इसलिए घर निकल पड़े'
मुस्लिम कमेटी के सदर सलीम खान ने बताया कि गुरुवार को मुस्लिम समुदाय कमेटी जयनगर, कुंदा सत पता, विश्रामपुर के लोगों ने आपसी सलाह कर ये निर्णय लिया है कि ईद में इस साल समुदाय के लोग नए कपड़े, जूते, जेवर को त्याग कर उस पैसे से जरूरतमंदों की मदद करेंगे. सलीम खान ने कहा कि उन्होंने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर प्रशासन का सहयोग करने, जरूरतमंदों को दान देने की अपील मुस्लिम भाई-बहनों से की है. उन्होंने कोरोना वायरस से मारे जाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.