सूरजपुर:जामा मस्जिद मुस्लिम कमेटी ने लोगों से ईद पर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है. साथ ही जो लोग इस महामारी में अपनी जान गवा चुके हैं उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सूरजपुर जामा मस्जिद मुस्लिम कमेटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद के त्यौहार पर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है. सदर शाहिद सिद्दीकी ने लोगों से आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर संकट की घड़ी में प्रशासन का सहयोग करने की बात कही है.
मुस्लिम कमेटी के सदर शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि जिले के सभी मस्जिदों के सदर और इमाम से यह गुजारिश की गई है, कि सभी मस्जिदों में यह ऐलान कर दिया जाए की इस ईद के त्यौहार पर कोई भी व्यक्ति नए कपड़े और जेवर न खरीदे, बल्कि उन्हीं पैसों से जरूरमंदों की मदद करें. क्योंकि देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. गरीब लोग खाने-पीने की चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं, उनकी मदद कर भाईचारे की मिसाल पेश की जाए.
इफ्तार और सेहरी का महत्व