सूरजपुर:डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने बताया " पारिवारिक विवाद के चलते पिता, भाई और बहन ने मिलकर युवक संतोष चौधरी की हत्या की थी. दो बोरी धान बेचने को लेकर मृतक संत लाल चौधरी का विवाद हुआ था. इसके अलावा आए दिन शराब के नशे में भी वो घर में विवाद करता रहता था. गुरुवार को भी घटना वाले दिन तीनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद तीनों ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. " murder of young man in Surajpur solved
सूरजपुर में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवरा गांव में शुक्रवार को संत लाला चौधरी की संदिग्ध हालत में घर में लाश मिली थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात को उसे घर आने के बाद किसी ने नहीं देखा. सुबह जब उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी हुई थी." परिजनों के बयान को संदिग्ध मानकर पुलिस पूछताछ और जांच कर रही थी. कड़ी पूछताछ में परिजनों ने पूरे मामले का खुलास किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि "मृतक आए दिन मारपीट किया करता था. घटना के दिन दो बोरी धान बेचकर शराब पी गया था. इस के बाद विवाद हुआ.