छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : उपयोगहीन जगह पर बना दिया गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम, 10 साल में नहीं जला 1 भी शव

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में लगभग आठ लाख में बना मुक्तिधाम केवल नाममात्र का ही रह गया है.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:32 PM IST

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव

सूरजपुर : सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में लगभग आठ लाख रुपए में बना मुक्तिधाम केवल नाममात्र का रह गया है. मुक्तिधाम उन्नयन योजना के तहत सन् 2006-07 में लाखों रुपए खर्च कर नगर पंचायत द्वारा शिवारीपारा क्षेत्र के एक विरान जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया है, लेकिन दस साल में किसी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. वहीं नगर पंचायत के सीएमओ नवपदस्थापना का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव

नगरवासियों की ये है शिकायत

नगर पंचायत के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से पैसे की बंदरबाट करने के लिए उपयोगहीन जगह पर गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. पानी की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं नगरवासियों द्वारा शवों के दाह संस्कार के लिए कई किलोमीटर दूर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details