छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरुआत, स्कूली बच्चों को दिया गया सोया मिल्क - Malnourished Children

कुपोषण से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अमृत योजना अंतर्गत अब छात्रों को सोया दूध दिया जाएगा.

सूरजपुर : मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरुआत, स्कूली बच्चों को दिया गया सोया मिल्क

By

Published : Sep 19, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:12 AM IST

सूरजपुर: शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने स्कूली बच्चों को रोगों से मुक्त करने के लिए स्कूलों में मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरुआत की है. इस योजना में स्कूली बच्चों को सोया दूध पिलाया जाएगा, जिससे राज्य के बच्चे कुपोषण से मुक्त हो सकें.

सूरजपुर : मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरुआत, स्कूली बच्चों को दिया गया सोया मिल्क

शिक्षा मंत्री गुरुवार को सूरजपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने शासकीय कन्या हॉयर सेकंडरी स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत छात्रों को सोया मिल्क का वितरण किया. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को सोया दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया गया.

पढ़ें- विरोध पर उतरे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता, अमित जोगी के जेल जाने से हैं आक्रोशित

अभी प्रदेश के 4 जिलों में योजना का शुभारंभ किया गया और जल्द ही पूरे प्रदेश के स्कूलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. आपको बता दें कि 'पहले भी इस तरह के दूध के वितरण की शुरुआत की गई थी, जिसमें कई तरह की परेशानियां सामने आई थीं, जिस पर प्रेमसाय ने कहा कि 'यह सोया दूध है यह कम से कम 3 महीने तक खराब नहीं होगा और उच्च गुणवत्ता वाला सोया दूध बच्चों को दिया जाएगा और इसे खास निगरानी में तैयार किया जाएगा, जिसमें शिकायत का कोई सवाल ही नहीं है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details