छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर दौरे पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद - छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद का सूरजपुर दौरा

छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद सूरजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मछुआरा समितियों से मुलाकात की और समस्याएं जानी.

MR Nishad Chairman Fishermen Welfare Board on Surajpur tour
सूरजपुर दौरे पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद

By

Published : Jan 11, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 11:25 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद जिले के दौरे पर पहुंचे. तिलसीवा स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता की. जहां अध्यक्ष ने जिले के मछुआरा समितियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी.

सूरजपुर दौरे पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद

पढ़ें:बीजापुर: समाज के प्रधानों ने सीएम बघेल के सामने रखी समस्याएं

प्रेसवार्ता में निषाद ने बताया कि मछुआ समितियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराना जरूरी है. साथ ही बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार लगातार अपने सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए गंभीर है.

कोरोना काल में मछुआरों की हालत हुई खराब

जिले में मछुआ समिति के सदस्यों की स्थिति कोरोना काल से लेकर अब तक फिलहाल ठीक नजर नहीं आ रही है. ऐसे में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का दौरा जिले के मछुआरों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रदेश में मछुआरों की स्थिति सुधारने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने के काई दावे भी किए.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: कलेक्टर ने लिया विकासकार्यों का जायजा

दंतेवाड़ा में कलेक्टर दीपक सोनी ने कई किलोमीटर पैदल चलकर बचेली, किरंदुल की सड़कों, पेयजल, मार्केट आदि विकासकार्यों का जायजा लिया. साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश जारी किए.कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की. बैठक में बचेली को और विकसित करने की रणनीति तय की गई. साथ ही बचेली में बन रहे गौरवपथ में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को किसी भी हाल में अप्रैल तक सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 11, 2021, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details