छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमरजीत भगत के पिता का निधन, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने जताया शोक - सरगुजा की खबर

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के पिता के निधन पर सरगुजा से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अमरजीत भगत से उनके निवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रेणुका सिंह ने अमरजीत भगत के पिता के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी.

Renuka Singh consoles Food Minister Amarjeet Bhagat on father's demise
सांसद रेणुका सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पिता के निधन पर दी सांत्वना

By

Published : Mar 13, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 8:36 PM IST

सूरजपुर :सोमवार छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद अमरजीत भगत के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने लोग पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सरगुजा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी अमरजीत भगत के घर पहुंचीं और दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने जताया शोक

रेणुका सिंह के साथ प्रेमनगर के विधायक खेलसाय सिंह, सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी, सूरजपुर के एसपी राजेश कुकरेजा, जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव, भटगांव के पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी भी अमरजीत भगत के घर पहुंचे थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनकी तस्वीर पर माला पहना उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 8:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details