छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कलेक्टर की फटकार के बाद कार्रवाई, कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही बंद - सूरजपुर कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन घोषित ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में लोग गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई. अब बैरियर हटाकर मार्ग को जाली युक्त बैरिकेड लगाकर पूरी तरह सील कर दिया है.

Containment Zones of Surajpur
कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही बंद

By

Published : Jun 3, 2021, 9:44 PM IST

सूरजपुर: कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की फटकार के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में प्रतिबंध की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है. प्रशासनिक महकमे ने हाई-वे से सटी गुदरी गली मार्ग से बैरियर हटाकर मार्ग को जाली युक्त बैरिकेड लगाकर पूरी तरह सील कर दिया है. लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

बता दें कि शहर के शिवनंदनपुर में लगे सभी बैरियरों से लोगों के आने-जाने का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. बैरियर्स में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक कंटेनमेंट जोन में आने जाने से किसी को नहीं रोक रहे थे. दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. कई-कई घंटों तक तो बैरियर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ड्यूटी में मौजूद ही नहीं रहते हैं. इतना ही नहीं बांस लगाकर सील किए गए मार्ग से भी लोगों की आवाजाही जारी है.

सूरजपुर जिले में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी सीमाएं रहेगी सील

कलेक्टर की फटकार से मची खलबली

कलेक्टर की फटकार के बाद राजस्व निरीक्षक धरमदेव लकड़ा और पंचायत सचिव धनेश्वर प्रजापति ने पुलिस टीम के साथ नगर के बस स्टैंड के समीप ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर का जायजा लिया. शिक्षकों को ड्यूटी से गायब पाया गया. इसके बाद वहां लगे बैरियर को हटाकर तार युक्त बैरिकेड लगाकर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details