सूरजपुर: तेज रफ्तार बाइक के खड़े ट्रक से टकरा जाने से बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.
सूरजपुर: खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, हादसे में जीजा साले की मौत - आरटीओ ऑफिस
तेज रफ्तार बाइक के खड़े ट्रक से टकराने से बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है.
हादसे में मौत
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ग्राम शिवपुर के रहने वाले सुपारीलाल सिंह (45) अपनी मोटरसाइकिल से अपने साले अखिलेश (35) और बच्ची सुनीता को लेकर रामनगर से वापस शिवपुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सूरजपुर रिंग रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गई.
इस घटना में सुपारीलाल और अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई और मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे की खबर से गांव में गम का माहौल है.