छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में मां और बच्चे की मौत का मामला, फॉरेंसिक और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

सूरजपुर में मां और बच्चे की मौत के मामले में फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने नर्सिंग होम से दवा और इंजेक्शन को जब्त कर लिया है. आरोपी महिला डॉक्टर को भी बर्खास्त कर दिया गया है.

Forensic and police team took action
एक्शन में सूरजपुर पुलिस

By

Published : Apr 26, 2023, 7:02 PM IST

एक्शन में सूरजपुर पुलिस

सूरजपुर:सूरजपुर में 5 अप्रैल को निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई थी. मामले में बुधवार को फॉरेंसिक और पुलिस की टीम ने निजी नर्सिंग होम पहुंच कर दवा और इंजेक्शन को जब्त कर लिया. मामले में महिला चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग ने बर्खास्त कर दिया है.

ये है मामला:बीते 5 अप्रैल को गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी. बाद में महिला की भी मौत हो गई. मामले में परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. साथ ही जिला प्रशासन से भी मामले की शिकायत की थी.

जिला प्रशासन ने तैयार की टीम:शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टरों टीम बनाकर जांच शुरू की. जांच में महिला डॉक्टर और 2 नर्सों की लापरवाही पाई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने महिला डॉक्टर और 2 नर्सो पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें:सूरजपुर में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, लापरवाही की शिकायत के बाद निजी नर्सिंग होम सील

महिला डॉक्टर पर पैसे मांगने का आरोप:मामले में आरोपी महिला डॉक्टर पर पहले से कई आरोप लगे हैं. महिला डॉक्टर पर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराने के एवज में पैसे मांगने का आरोप है. कई मामले हैं, जिसमें जच्चा या फिर बच्चा दोनों की मौत हो चुकी है. हालांकि कभी किसी ने, इस महिला डॉक्टर के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details