छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेम नगर पंचायत चुनाव 2021: इस सीट पर ज्यादातर उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस , BJP एक कदम आगे - Prem Nagar Panchayat elections

प्रेम नगर पंचायत चुनाव 2021 ( Prem Nagar Panchayat elections 2021) के लिए दोनों दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.15 सीटों पर 49 लोगों ने अपना नामांकन भरा है. कांग्रेस ने 3 अपराधिक प्रत्याशियों को टिकट दिया है. भाजपा इस मामले में कांग्रेस से एक कदम आगे है. उसके 15 प्रत्याशियों में से चार ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले लंबित हैं.

Congress and BJP
कांग्रेस और बीजेपी

By

Published : Dec 5, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:57 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर के प्रेम नगर पंचायत चुनाव चुनाव ( Prem Nagar Panchayat elections 2021) के लिए दोनों दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है. 15 सीटों के इस नगर पंचायत में 49 लोगों ने अपना नामांकन भरा है. जहां एक ओर लगातार सभी पार्टियों के द्वारा यह बात कही जाती रही है कि राजनीति में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को प्रवेश नहीं देना चाहिए. बावजूद इसके राजनीति में प्रवेश करने की पहली सीढ़ी पार्षद के चुनाव में भी अपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है.

ज्यादातर उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस , BJP एक कदम आगे

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स

कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है. उनमें से 3 प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं भाजपा इस मामले में कांग्रेस से एक कदम आगे है. उसके 15 प्रत्याशियों में से चार ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले लंबित हैं.

भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा

आपराधिक मामलों को लेकर भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उनके अनुसार कांग्रेस की प्रवृत्ति हमेशा से अपराधिक रही है और वह ऐसे लोगों के सहयोग से चुनाव जीतना चाहती है. यही वजह है कि उनके प्रत्याशियों में कई ऐसे लोग हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि कांग्रेस के पदाधिकारी मान रहे हैं कि जिन प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. उन सब पर अभी मामले लंबित है. किसी पर भी अभी तक दोष सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसे में उन्हें आपराधिक प्रवृत्ति का कहा जाना सही नहीं होगा.

जनता देगी मुंहतोड़ जवाब

उनके अनुसार सभी राजनीतिक पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दे रही है. बात जो भी हो लेकिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद यह तो तय हो गया है कि किसी भी पार्टी को किसी के बैकग्राउंड से कोई लेना देना नहीं है. बस उन्हें जीतने वाले कैंडिडेट की तलाश रहती है. ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति वाले प्रत्याशियों का चुनाव में जनता क्या जवाब देती है यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details