सूरजपुर :जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर सामने आई है. जिले में बीते 24 घंटों में 295 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 350 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक कुल 117 मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 3060 है. सभी मरीजों का जिले के कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि होम आइसोलेशन में रहते हुए 6 हजार 660 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन 5 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया है. अब तक 56 हजार 948 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जिले के CMHO ने जानकारी दी है. होम आइसोलेशन में रहते हुए 6 हजार 660 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 2 हजार 501 एक्टिव हैं जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने की 18+ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत