छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'

सूरजपुर में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने एस्कॉर्ट फोर्स समन्वय समिति का वर्कशॉप आयोजन हुआ. सघन पल्स पोलियो अभियान 2020 के तहत 10 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

pulse polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Jan 15, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 4:11 PM IST

सूरजपुर:सघन पल्स पोलियो अभियान 2020 के क्रियान्वयन के लिए विकासखंड स्तरीय एस्कॉर्ट फोर्स समन्वय समिति का वर्कशॉप आयोजन कराया गया. जहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में वर्कशॉप संपन्न हुआ.

बच्चों को पोलियो की खुराक देने वर्कशॉप

प्रेमनगर ब्लॉक में 52 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जानकारी मिली है कि माइक्रो प्लान के अनुसार बूथ स्तर में 19, 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के 10 हजार 333 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

पढ़े:नाबालिग बच्चों ने मिलकर रातभर पिता को बेदम पीटा, हुई मौत

निर्धारित स्थलों में पोलियो बूथ हाट बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहों आदि स्थानों में दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान की निगरानी के लिए विकासखंड प्रेम नगर में मॉनिटरिंग की टीम गठित कर दी गई है. जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत प्रेमनगर शामिल हैं.

Last Updated : Jan 15, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details