छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: रमजान का पहला रोजा आज, देश की सलामती की दुआ - Ramadan's first roza

शुक्रवार को चांद दिखने के साथ ही रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है. आज रमजान का पहला रोजा है. इस मौके पर सूरजपुर जामा मस्जिद के सदर शाहिद सिद्दिकी ने सभी जिलेवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है.

Ramadan begins in Surajpur
सूरजपुर में भी दिखा रमजान का चांद

By

Published : Apr 25, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 11:47 AM IST

सूरजपुर: देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रमजान शरीफ के चांद का दीदार हुआ, जिसके साथ ही इस पाक महीने की शुरुआत हो गई. सूरजपूर के जामा मस्जिद के सदर शाहिद सिद्दिकी ने जिलेवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी. बता दें कि मुस्लिम समाज ने आज रमजान का पहला रोजा रखा है.

रमजान का पहला रोजा आज

सदर शाहिद सिद्दिकी ने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि मैं सभी के लिए सुरक्षा, संकल्प और समृद्धि के लिए दुआ करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम सब जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाने में सफलता हासिल करेंगे. इसके लिए आप सभी का सहयोग हमारे लिए जरूरी है और हम सब मिलकर मुल्क की सलामती के लिए रमजान के पाक महीने में खुदा से दुआ मांगेंगे.

Last Updated : Apr 25, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details