छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर पहुंचा मानसून, कई इलाकों में हुई जमकर बारिश - सूरजपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने के बाद से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. रविवार को सूरजपुर जिले में भी तेज गरज के साथ जमकर बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Rain in surajpur district
सूरजपुर जिले में हुई बारिश

By

Published : Jun 14, 2020, 7:50 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. बस्तर जिले में प्रवेश करने के बाद मानसून धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों की ओर बढ़ते जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को सूरजपुर जिले के कई इलाकों में बारिश हुई.

जिले के कई इलाकों में तेज गरज के साथ ओले भी गिरे और जमकर भी बारिश हुई. मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.

आने वाले 24 घण्टें में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं सूरजपुर जिले में अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही सूरजपुर के आसपास कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान 36 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है.

किसानों ने पूरी कर ली तैयारियां

मौसम विभाग के अनुसार इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसका लाभ किसानों को मिलेगा. किसानों ने मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले ही फसल के लिए तैयारियां कर ली थी.

11 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचा है मानसून

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को ही दस्तक दी है. बस्तर संभाग में मानसून सबसे पहले पहुंची. जिसके बाद से प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया.

प्री मानसून में हुई थी अच्छी बारिश

1 जून को मानसून केरल में प्रवेश करने बाद छत्तीसगढ़ में भी 4-5 जून के आसपास प्री मानसून की शुरुआत हो गई थी. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details