सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. बस्तर जिले में प्रवेश करने के बाद मानसून धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों की ओर बढ़ते जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को सूरजपुर जिले के कई इलाकों में बारिश हुई.
जिले के कई इलाकों में तेज गरज के साथ ओले भी गिरे और जमकर भी बारिश हुई. मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
आने वाले 24 घण्टें में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं सूरजपुर जिले में अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही सूरजपुर के आसपास कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान 36 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है.
किसानों ने पूरी कर ली तैयारियां