सूरजपुर: छात्रा से छेड़छाड़ करना एक मनचले युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल शाम को अजीर्मा गांव के फुलवारापारा में 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लटोरी पुलिस ने मोहल्ले के ही बालेश्वर चरवा नामक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला
सूरजपुर के अजीर्मा गांव के फुलवारापारा में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लटोरी पुलिस ने पीड़िता के मोहल्ले के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग से छेड़छाड़
बता दें कि मजीरा गांव के फुलवारापारा में रहने वाली छात्रा बीती शाम को दुकान में सामान लेने गई थी. वापस लौटते समय रास्ते में मोहल्ले के ही बालेश्वर चरवा ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर लटोरी पुलिस ने आरोपी बालेश्वर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:56 PM IST