छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पारसनाथ राजवाड़े ने की पुलिसवालों की वेतन बढ़ाने की मांग - Surajpur news

राजवाड़े ने कहा है कि आरक्षक का पद पुलिस विभाग में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की निगरानी और जहां कहीं कानून उल्लंघन की संभावना होती है वहां पर पुलिस अपने कर्तव्य का पूरी तरह से पालन करते हुए काम करती है.

MLA Parasnath Rajwade
विधायक पारसनाथ राजवाड़े

By

Published : Jan 24, 2021, 12:26 PM IST

सूरजपुर: संसदीय सचिव और भटगांव से विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख पुलिस कर्मचारियों की वेतन बढ़ाने की मांग की है. राजवाड़े ने पत्र में लिखा है कि आरक्षक का पद पुलिस विभाग में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की निगरानी और जहां कहीं कानून उल्लंघन की संभावना होती है वहां पर पुलिस अपने कर्तव्य का पूरी तरह से पालन करते हुए काम करती है.

पढे़ं-राष्ट्रीय बालिका दिवस: सीएम बघेल और मंत्री अनिला भेंड़िया ने दी बधाई

सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना, समाज में शांति स्थापित करना, यातायात नियंत्रित करना और शांति स्थापना के साथ समुदाय का संरक्षण के अलावा भी जनता की सहायता करना पुलिस का काम है. विभाग के कर्मचारी समय-समय पर अपनी वेतन वृद्धि के लिए मांग करते रहते हैं, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

विभाग के कर्मचारी कम वेतन पर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पुलिस कर्मचारी ग्रेड पे 1900 से 2800 करने के लिए मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में सेवारत पुलिस कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनके वेतन ग्रेड-पे 1900 से 2800 कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details