सूरजपुर:प्रतापपुर विकासखंड के नरोला ग्राम पंचायत में नाबालिग बेटे ने अपने सौतेले पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. नरोला का रहने वाला मृतक शुक्रवार की सुबह शराब के नशे में घर पर पत्नी से विवाद कर मारपीट करने लगा, तभी मां के रोने की आवाज सुनकर नाबालिग बेटा वहां पहुंचा. उसने आव देखा न ताव, पास पड़े डंडे से सौतेले पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. वार इतना जबरदस्त था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया और आरोपी नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
सूरजपुर: नाबालिग बेटे ने सौतेले पिता को डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट - surajpur Minor son killed
प्रतापपुर में नाबालिग बेटे ने अपने सौतेले पिता को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
कॉन्सेप्ट इमेज
लॉकडाउन के चलते देश-विदेश में घरेलू हिंसा और बाल उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों में भी खटास देखने को मिल रही है.