छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण में नहीं पहुंचे सिंहदेव, कई कांग्रेस पार्षद भी रहे नदारद - Prem sai Singh joined program

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस में अंतर्कलह सामने आई. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के शामिल नहीं होने ने भी कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है.

समारोह में शामिल हुए डॉ प्रेम साय सिंह
समारोह में शामिल हुए डॉ प्रेम साय सिंह

By

Published : Jan 19, 2020, 8:09 PM IST

सूरजपुर : रविवार को नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह रखा गया था, लेकिन इस दौरान कांग्रेस में अंतर्कलह और गुटबाजी देखने को मिली. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के शामिल नहीं होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

नगर पालिका के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए सिंहदेव.

दरअसल, कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन मंत्री नहीं पहुंचे, साथ ही नवनिर्वाचित कई कांग्रेस पार्षदों ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

पढ़ें: नहीं रहे भरोसाराम, सीएम ने इस तरह किया याद

नगर पालिका सूरजपुर के 18 वार्डों में से 13 सीटों पर कांग्रेस के पार्षदों ने जीत हासिल की थी. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष तो कांग्रेस ने बनाया, लेकिन उपाध्यक्ष पद बीजेपी के खाते में गया, जिसके बाद से कांग्रेसी पार्षदों के क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी उजागर हो गई.

रविवार के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का न पहुंचना और ज्यादातर कांग्रेसी पार्षदों का नदारद रहना पूरे नगर मे चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री की व्यस्तता की बात कर गुटबाजी को नकार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details