सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. शुक्रवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. जिसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. अजीत जोगी के निधन की खबर से शोक की लहर है. केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ETV भारत से चर्चा करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर जताया शोक - मंत्री रेणुका सिंह अजीत जोगी
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने जोगी के साथ अपनी यादें भी साझा कीं.
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि ना भूतो ना भविष्यति, जोगी जी जैसे राजनेता का दोबारा आना नामुमकिन है. वेदना की इस घड़ी में मैं निःशब्द हूं. परमपिता परमेश्वर माननीय जोगी जी की आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति दें. उन्होंने अजीत जोगी को प्रशासनिक दक्षता में माहिर और राजनीति का कुशल खिलाड़ी बताया है.
रेणुका सिंह ने कभी ना भूलने वाली यादें शेयर करते हुए बताया कि एक बार मैं अपने जरूरी काम से उनसे मिलने गई थी. उन्होंने मुझे अपने पास बेडरूम में बैठाया और मेरे काम के लिए दिल्ली फोन किया. जब मैं आने लगी तो उन्होंने अपनी पत्नी रेणु जोगी से कहा कि मेरी साली रेणुका आई है, खाली हाथ नहीं जाएगी. फिर मुझे एक साड़ी दी गई, जिसे मैं आज भी पहनती हूं.