छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत भगत ने कोविड-19 केयर सेंटर को दिए कूलर और पंखे - कोविड केयर सेंटर

कोरोना के इस संकटकाल में जनप्रतिनिधि अब सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री अमरजीत भगत ने कोविड केयर सेंटर के लिए कूलर और पंखे भिजवाए हैं.

minister amarjeet bhagat gave coolers and fans
मंत्री ने कोविड सेंटर को दिए कूलर

By

Published : May 8, 2021, 5:05 PM IST

सूरजपुर: जिले के कोविड 19 केयर सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने 30 कूलर और 60 पंखे भिजवाए हैं. जिसे नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM के जरिए जिला अस्पताल को सुपुर्द किया.

मंत्री ने कोविड सेंटर को दिए कूलर

सूरजपुर में इन दिनों रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजो में इजाफा हो रहा है. जहां गर्मी में कोविड केयर सेंटरो में भर्ती मरीजों को परेशानी की बातें सामने आ रही थी. ऐसे में खाद्य मंत्री ने तत्काल मरीजों के लिए कूलर और पंखे भिजवाए.

कोविड सेंटरों का बुरा हाल

सूरजपुर जिले के कोविड 19 केयर सेंटरों का बुरा हाल है. कोविड केयर सेंटर की बदहाली की कई तस्वीरें लगातार सामने आती रहती है. ऐसे में जहां रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए गर्मी बड़ी चुनौती बनी हुई थी. ऐसे में मंत्री अमरजीत ने मरीजों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. कोरोना के इस संकटकाल के बीच जहां जनप्रतिनिधि नदारद नजर आ रहे हैं. ऐसे में मंत्री अपने क्षेत्र की जनता की चिंता कर रहे हैं और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुनील सोनी ने सांसद निधि से दिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक एंबुलेंस

आगे आ रहे जनप्रतिनिधि

कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधि अब लोगों के बीच जाकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में रायपुर लोकसभा सासंद सुनील कुमार सोनी ने भी आरंग स्थित नवीन विश्राम गृह में आरंग ब्लॉक के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सांसद ने टीकाकरण, बेड और ऑक्सीजन के साथ मेडिकल स्टॉफ संबंधी विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details