छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूर: पैदल चलना नियति बन गई हो जिनकी - surajpur labours

कोरोना महामारी के बीच देशभर में लॉकडाउन लगने के कारण कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में घर वापसी के लिए मजदूर पैदल निकल पड़े हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सूरजपुर में देखने को मिला. जहां उत्तर प्रदेश के मजदूर प्रयागराज जाने के लिए 21 मार्च से पैदल निकले हुए हैं, लेकिन आज तक अपने घर नहीं पहुंच पाये हैं.

migrant labours
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 8, 2020, 4:41 PM IST

सूरजपुर: देश के अलग-अलग राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में फंसे हुए प्रवासी मजदूर को घर भेजना अब राज्य सरकारों के लिए चुनौतीपूर्ण काम हो गया है. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को केंद्र सरकार की हरी झंडी मिल जाने के बाद भी राज्यों के लिए मजदूरों का पलायन चुनौती बन गया है.

पैदल घर जाने निकले प्रवासी मजदूर

ओडिशा में फंसे 110 मजदूरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगाई गुहार

कोरोना संकट के इस दौर में मजदूरों का पंजीयन, वाहनों का इंतजाम, स्क्रीनिंग समेत तमाम जरूरी इंतजाम अब सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर रही है. इस समय सबसे बड़ी समस्या सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने की भी है. इसके लिए तमाम राज्य सरकार के अधिकारी मंथन कर रहे हैं, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल रहा है. लिहाजा कई जगहों पर अब अधिकारी इससे पीछा भी छुड़ाने लगे हैं.

21 मार्च से पैदल निकले हैं मजदूर

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां उत्तर प्रदेश के कुछ मजदूर अंबिकापुर की ओर से सूरजपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए निकले थे, जिनसे ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे 21 मार्च को रायपुर से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए चले थे, लेकिन उन दिनों कोरबा में कोरोना के ज्यादा केस होने के कारण उन्हें कोरबा-चांपा चेक पोस्ट पर रोक लिया गया था और 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. इस दौरान सभी को खाना-पीना दिया गया, लेकिन जब जाने का वक्त आया तो यहां के अधिकारियों ने सभी को ये कहकर वहां से जाने के लिए कह दिया, कि उत्तर प्रदेश की सरकार आप लोगों के लिए कोई इंतजाम नहीं करा पा रही है.

Last Updated : May 8, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details