छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, बोले- ' गुणवत्ताहीन और बिना नमक का मिलता है खाना'

सूरजपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासी मजूदर ने जमकर हंगामा किया है. मजदूरों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि, न तो उन्हें साफ खाना मिल रहा है और न पानी. वहीं सेंटर में गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है.

migrant-labor-blame-administration
प्रवासी मजूदर

By

Published : Jun 25, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 2:59 PM IST

सूरजपुर:बंजा एकलव्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजूदरों ने खाने-पीने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में 176 लोग रह रहे हैं. सेंटर्स में लोगों को न तो साफ खाना मिल रहा है और न ही पानी. मजदूरों ने कंट्रोल रुम में शिकायत की थी, लेकिन वहां बैठे अधिकारी ने प्रवासियों से कह दिया कि वे अपनी सम्सया खुद की सुलझा लें. जिसके बाद सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने इस पर हंगामा किया है.

प्रवासी मजूदर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में किया हंगामा

क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि खाना-पानी के साथ साफ-सफाई भी नहीं है. महिलाओं ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए दूध भी नहीं मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. वहीं प्रवासियों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें कोई काम नहीं दिया है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है.

पढ़ें- रायगढ़: 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान, शहर में मचा हडकंप


लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
लोगों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बड़ी संख्या में लोगों को रखा गया और बाथरूम में गंदगी का अंबार है. वहीं लोगों ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होती है. वहीं उनका आरोप है कि रात के अंधेरे में कुछ महिलाओं को यहां से भेज दिया गया, जबकि उनकी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी भी नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details