सूरजपुर:बंजा एकलव्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजूदरों ने खाने-पीने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में 176 लोग रह रहे हैं. सेंटर्स में लोगों को न तो साफ खाना मिल रहा है और न ही पानी. मजदूरों ने कंट्रोल रुम में शिकायत की थी, लेकिन वहां बैठे अधिकारी ने प्रवासियों से कह दिया कि वे अपनी सम्सया खुद की सुलझा लें. जिसके बाद सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने इस पर हंगामा किया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि खाना-पानी के साथ साफ-सफाई भी नहीं है. महिलाओं ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए दूध भी नहीं मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. वहीं प्रवासियों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें कोई काम नहीं दिया है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है.