छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर संचालक की पहल, दुकान में आने वालों का कर रहे टेंपरेचर चेक

प्रतापपुर में जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर के संचालक अरविंद जयसवाल ने कोरोना के दौर में नेक पहल की है. वे स्टोर में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच कर रहे हैं. तापमान अधिक होने पर लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.

Medical store operator examines temperature
टेंपरेचर जांच करता मेडिकल स्टोर संचालक

By

Published : May 7, 2020, 6:03 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:08 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के दौरान कई लोग अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के हॉटस्पॉट बने जजावल से लगे प्रतापपुर में जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर के संचालक अरविंद जायसवाल ने भी नेक पहल की है. वे अपनी दुकान में आ रहे लोगों की थर्मल स्कैनर से निःशुल्क जांच कर रहे हैं, साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.

काम की हो रही सराहना

स्टोर संचालक अरविंद जायसवाल ने बताया कि लोग अपने शरीर के तापमान को लेकर जागरूक नहीं है और न ही कोई इसे चेक कर रहा है, यही सोचकर वे अपनी दुकान में आने वाले लोगों का तापमान चेक कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए थर्मल स्कैनर भी मंगाया है. वे आसपास के क्षेत्रों में भी जाकर लोगों का तापमान चेक कर रहे हैं. किसी का बॉडी टेंपरेचर 100 से ज्यादा आने पर वे उन्हें हॉस्पिटल में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी सलाह दे रहे हैं.

लोगों ने सराहा

कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने जजावल में कुछ दिनों पहले ही 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. हालांकि प्रतापपुर इलाके में स्थितियां सुधरती देख प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील दी है. जिला प्रशासन ने निर्धारित समय सीमा तक कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी है. ॉ

धमतरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नेक पहल, चकमक अभियान के तहत बच्चों का कर रहे मनोरंजन

हो रही काम की सराहना

लेकिन कई लोग इस छूट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसे ध्यान में रखते हुए स्टोर संचालक ने यह नेक कदम उठाया है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details