सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के दौरान कई लोग अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के हॉटस्पॉट बने जजावल से लगे प्रतापपुर में जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर के संचालक अरविंद जायसवाल ने भी नेक पहल की है. वे अपनी दुकान में आ रहे लोगों की थर्मल स्कैनर से निःशुल्क जांच कर रहे हैं, साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
स्टोर संचालक अरविंद जायसवाल ने बताया कि लोग अपने शरीर के तापमान को लेकर जागरूक नहीं है और न ही कोई इसे चेक कर रहा है, यही सोचकर वे अपनी दुकान में आने वाले लोगों का तापमान चेक कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए थर्मल स्कैनर भी मंगाया है. वे आसपास के क्षेत्रों में भी जाकर लोगों का तापमान चेक कर रहे हैं. किसी का बॉडी टेंपरेचर 100 से ज्यादा आने पर वे उन्हें हॉस्पिटल में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी सलाह दे रहे हैं.
लोगों ने सराहा