सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बछराज कुंवर धाम में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है. कुंवर धाम में लोग दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं.
सूरजपुर: बछराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु, यहां मांगी जाती है संतान के लिए मन्नतें
प्रतापपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है. कुंवर धाम में लोग दूर-दूर से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने आते हैं.
बता दें कि प्रतापपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सेमर सोत अभ्यारण के बीच जंगल में जोबा पहाड़ पर बाबा बछराज कुंवर धाम स्थित है. इस प्राकृतिक स्थल के कई स्थानों पर स्वतः ही भूमिगत जल का उदगम हो रहा है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
यहां पूजा अर्चना से मिलता है संतान प्राप्ति का आशीर्वाद
लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा बछराज कुंवर के धाम में आने से लोगों को संतान की प्राप्ति होती है. वहीं बछराज धाम में पहुंचे लोगों का कहना है कि पहले जो मन्नत मांगे थे. वह पूरे हो गए हैं, इसलिए बाबा बछराज कुंवर धाम में वह चढ़ावे के लिए आते हैं वहीं पुजारी का कहना है कि बाबा बछराज कुंवर धाम जो भी आता है. वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है.