सूरजपुर:सूरजपुर के नारायणपुर गांव में शादी के दिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिसके बाद लड़के के खिलाफ रामानुजनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. शादी की तारीख तय थी. लड़की पक्ष की ओर से शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई. लेकिन शादी वाले दिन लड़के वालों ने 5 लाख रुपए और एक कार की मांग कर दी. लड़की वालों ने अपनी मजबूरी भी बतायी लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा. जिसके बाद लड़की वालों ने थाने में मामला दर्ज कर दिया. अब लड़की पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है.
ये है पूरा मामला: सूरजपुर के नारायणपुर गांव में नुरुल खातून की शादी बड़वार गांव के गुलाम खालिक से 18 मार्च को तय की गई थी. शादी की तैयारियां शुरू हो गई. सैकड़ों कार्ड बांटे गए. सभी रिश्तेदार शादी समारोह में पहुंच गए. नुरुल खातून के घरवालों ने अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर शादी की तैयारियां की थी. लेकिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने बड़ी डिमांड कर दी. शादी वाले दिन लड़के वालों का फोन आया, जिसमें 5 लाख रुपए और नगद के साथ एक कार की मांग की गई. लड़की वालों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं है. जिसके बाद गुलाम के घर वालों ने शादी से मना कर दिया.