छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surajpur news : शादी के दिन लड़के ने किया 5 लाख का डिमांड, नहीं मिला पैसा तो शादी से किया इंकार - Surajpur news

सूरजपुर में शादी के दिन लड़के वालों ने 5 लाख रुपया और कार की डिमांड कर दी. नहीं देने पर लड़का बारात लेकर नहीं आया. जिसके बाद लड़की पक्ष ने रामानुजनगर थाना में मामला दर्ज कराया है.Surajpur marriage break

Surajpur
सूरजपुर

By

Published : Mar 26, 2023, 12:47 PM IST

शादी के दिन लड़के ने किया 5 लाख का डिमांड

सूरजपुर:सूरजपुर के नारायणपुर गांव में शादी के दिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिसके बाद लड़के के खिलाफ रामानुजनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. शादी की तारीख तय थी. लड़की पक्ष की ओर से शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई. लेकिन शादी वाले दिन लड़के वालों ने 5 लाख रुपए और एक कार की मांग कर दी. लड़की वालों ने अपनी मजबूरी भी बतायी लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा. जिसके बाद लड़की वालों ने थाने में मामला दर्ज कर दिया. अब लड़की पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ये है पूरा मामला: सूरजपुर के नारायणपुर गांव में नुरुल खातून की शादी बड़वार गांव के गुलाम खालिक से 18 मार्च को तय की गई थी. शादी की तैयारियां शुरू हो गई. सैकड़ों कार्ड बांटे गए. सभी रिश्तेदार शादी समारोह में पहुंच गए. नुरुल खातून के घरवालों ने अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर शादी की तैयारियां की थी. लेकिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने बड़ी डिमांड कर दी. शादी वाले दिन लड़के वालों का फोन आया, जिसमें 5 लाख रुपए और नगद के साथ एक कार की मांग की गई. लड़की वालों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं है. जिसके बाद गुलाम के घर वालों ने शादी से मना कर दिया.

Bhilai News दुर्ग में नवविवाहिता के खुद को जलाने के मामले में पति सास ससुर जेठ जेठानी ननद पर FIR

लड़की पक्ष ने जमीन बेचकर की तैयारी:पीड़ित लड़की नुरुल खातून की मां नहीं है. उसका भाई मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है. शादी के लिए उसने अपना पुश्तैनी जमीन बेच दिया. उसकी जमीन भी बिक गई और बहन की शादी भी नहीं हुई.

थाने में दर्ज हुआ मामला:लड़की पक्ष ने दूसरे दिन रामानुजनगर थाने में लड़के वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. रामानुजनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले की जांच मुस्लिम समाज ने भी किया, जिसमें लड़का पक्ष दोषी पाया गया है. उन पर सामाजिक रूप से कार्रवाई की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details