सूरजपुर:भैयाथान ब्लॉक के सलका पावर हाउस के सब स्टेशन में पेड़ गिरने से तार टूट गई है, जिसके कारण बिजली गुल हो गई है. जिसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी रात से ही लगे हुए है.
आंधी-तूफान के कारण गिरे पेड़, कई गांवों की बिजली गुल - surajpur latest news
सूरजपुर के भैयाथान ब्लॉक के सलका पावर हाउस में पेड़ गिरने से तार टूट गई है. तार टूटने से कई गांवों की बिजली रात से ही गुल है. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी रात से ही इसे ठीक करने में लगे हुए हैं.
आंधी-तूफान के कारण गिरे पेड़
बता दें कि सलका पावर हाउस के सब स्टेशन में मध्य रात्रि को आंधी तूफान की वजह से महुआ का पेड़ दो खम्भे में गिर गया. पेड़ के गिरने से 33 केवी सप्लाई वाले दो खम्भे टूट गए. इससे बिजली पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी सलका सब स्टेशन और बतरा सब स्टेशन में सप्लाई चालू करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Last Updated : Mar 14, 2020, 3:54 PM IST