छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर बिजली विभाग में डकैती कांड का खुलासा : 11 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार-हथियार समेत 23 लाख नगदी बरामद - bilaspur crime latest news

सूरजपुर बिजली विभाग में हुई चोरी मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार समेत करीब 23 लाख रुपए भी बरामद किये गए हैं. हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 10:59 PM IST

सूरजपुर:सूरजपुर के विश्रामपुर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में बीते फरवरी महीने में डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार समेत करीब 23 लाख रुपए भी बरामद किये गए हैं. हालांकि अभी भी दो आरोपी फरार हैं.

सूरजपुर बिजली विभाग में डकैती कांड का खुलासा

यह भी पढ़ें:पुलिस को चकमा देकर भाग रहे आरोपियों की कार डिवाइडर से टकराई, 40 किलो गांजा जब्त आरोपी फरार

यह है पूरी घटना
दरअसल यह पूरा मामला बीते 14 और 17 फरवरी का है. देर रात बड़ी संख्या में हथियारबंद अपराधी विश्रामपुर इलाके के बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय पहुंचे. वहां सुरक्षा में लगे कर्मी को डरा-धमका कर बंधक बना लिया. कार्यालय और गोदाम में उपलब्ध बेशकीमती सामान लेकर फरार हो गए. इसके बाद बिजली विभाग ने बिश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने एडिशनल एसपी की निगरानी में एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिये थे.

मुखबिर से पुलिस को पता चला कि जिस तरह से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, वह तरीका कोरबा के एक संगठन का है. इसके बाद पुलिस ने कोरबा जिले से 11 आरोपियों और कोरिया जिले से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों ने बिलासपुर में भी एक बड़ी डकैती करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, एक कार, राइफल और रिवाल्वर सहित घातक हथियार भी जब्त किये हैं. वहीं अभी भी संगठन के दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में पेश किया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details