सुरजपुर:प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्यारे हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. बताया जा रहा है. बुजुर्ग जंगल में जलावन लकड़ी लेने गया था. इसी दौरान वापस आते समय उसका सामना प्यारे हाथी के दल से हो गया. हाथी ने कुचल कर उसे मार डाला. वन विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की सहायता दी गई है. घटना बुधवार की है. टुकुडाँड़ निवासी सतन राम चाचीडाँड़ भूडुपानी में रहता था. Elephant crushes man in Pratappur
प्रतापपुर डिविजन में 30 हाथियों का दल: वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने बताया "इन दिनों प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के चाचीडाँड़ टुकुडाँड़, गोटगवा,करसी,गणेशपुर,धरमपुर के जंगलों में 30 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी रख रही है. साथ ही प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को हाथियों की जानकारी दी जा रही है. इसकी मुनादी भी करवाई जा रही है. गांव के लोगों को जंगल जाने से पूरी तरह मना किया गया है. बावजूद इसके वे जंगल जा रहे हैं. ग्रामीणों को हर तरह से समझाने की कोशिश की जा रही है. "