छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surajpur News: बारातियों की पिटाई से मौत मामले में 6 गिरफ्तार - कोतवाली थाना अंतर्गत परसा देवला पारा गांव

सूरजपुर में बारातियों ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2023, 12:55 PM IST

बारातियों ने कर दी शख्स की जमकर पिटाई

सूरजपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में बरातियों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला: मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा देवला पारा गांव का है. यहां एक सप्ताह पहले दिलेश्वर राजवाड़े की बेटी की शादी कुरवा गांव के वीरेंद्र राजवाड़े से हो रही थी. शादी में आए बाराती काशी यादव नाम के शख्स के घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी. इस दौरान काशी यादव घर से निकला और उन्हें शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करने लगा. वे नहीं माने. इस बीच काशी अपने घर के अंदर आ गया. फिर शादी समारोह में शामिल होने काशी चला गया. रात में जब वो शादी समारोह से लौट रहा था. तब बारातियों ने रोक कर उसके साथ पहले गाली गलौज की. फिर लाठी-डंडे से उसे जमकर पीटा.

Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने
Raipur: बकरा चोर बताकर महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई

इलाज के दौरान हुई मौत:बारातियों की पिटाई से काशी घायल हो गया. आसपास के लोगों ने काशी को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. काशी के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके कारण उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. अंबिकापुर से काशी को डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान 30 मई को उसकी मौत हो गई.

कुछ आरोपी फरार: पिटाई से मौत मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के साथ धारा 302 तहत शिकायत दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले में कुछ आरोपी फरार है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details