छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में युवक की खुदकुशी का मामला, ग्रामीणों ने किया हंगामा - सूरजपुर

पुलिस कस्टडी में युवक की खुदकुशी के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया

पुलिस कस्टडी में युवक की खुदकुशी का मामला

By

Published : Jul 25, 2019, 7:08 PM IST

सूरजपुर: अंबिकापुर में पुलिस कस्टडी में युवक की खुदकुशी के बाद जब युवक का शव सलका गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस कस्टडी में युवक की खुदकुशी का मामला

दरअसल, चोरी के आरोप में अंबिकापुर में पंकज को पुलिस ने हिरासत में लिया था, इस दौरान उसने खुदकुशी कर ली. अंतिम संस्कार के लिए युवक का शव गृहग्राम सलका गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने मुआवजे और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें- ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, आज तक दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध

ग्रामीणों का कहना था कि, 'मृतक पंकज को पुलिस कस्टडी में टॉर्चर किया गया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी.

पढ़ें- सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक की मौत, आत्महत्या की आशंका

ग्रामीण करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे SDM ने न्यायिक जांच की बात कही, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने हंगामा शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details