छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर महिला को भेजता था अश्लील मैसेज, पुलिस ने आरोपी को एमपी के शहडोल से किया गिरफ्तार - अश्लील मेसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर में महिला को अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला बताया जा रहा है.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 22, 2020, 11:48 AM IST

सूरजपुर: सोशल मीडिया जहां एक तरफ हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं दूसरी ओरे इससे काफी नुकसान भी हो रहा है. फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म भी लोगों की जानकारी को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है जिससे साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है. सूरजपुर पुलिस ने फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति बीते 1 महीने से फर्जी आईडी बनाकर महिला को अश्लील टिप्पणी और मैसेज करता था. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल ने आरोपी का पता लगाते हुए उसे मध्य प्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी को लेकर सूरजपुर पहुंच चुकी है सूरजपुर लाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे कि कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा साइबर क्राइम

छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में फेक आईडी बनाकर ठगी और वसूली के केस सामने आ रहे हैं. सोशल साइट्स के जरिए युवतियों की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत भी पुलिस को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही कोरबा के एसपी की फेक आईडी बनाकर वसूली करने का केस सामने आया था. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें:सीएम ने स्पेशल साइबर थाने का किया शुभारंभ, साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम

ऐसे हो सकता है बचाव

  • किसी भी हालत में अपना पर्सनल इनफॉरमेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कभी भी जेनरेट होने वाली ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
  • अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
  • किसी से भी अपने पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
  • वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
  • ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.

सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के उपाए

दूसरे मोबाइल या PC में अकाउंट ओपन न करें

⦁ अकाउंट ओपन करें तो लॉगआउट जरूर करें

⦁ अचानक एप या नोटिफिकेशन आने पर इंस्टॉल न करें

⦁ समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें

⦁ स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं

⦁ अल्फाबेटिक, न्यूमेरिक और कोडिक की बोर्ड का इस्तेमाल करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details